विद्युत विभाग को दी आंदोलन की चेतावनी Dhanbad News: बलियापुर क्षेत्र में बिजली संकट को लेकर उपभोक्ताओं ने बुधवार की शाम पंसस दिवाकर महतो के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला. बलियापुर हटिया परिसर से लोगों ने पूरे बाजार का भ्रमण कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. बलियापुर चौक पर नुक्कड़ सभा में श्री महतो ने कहा कि दुर्गा पूजा के मौके पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. जुलूस में स्वपन कुमार महतो, प्रदीप उपाध्याय, नियाज अंसारी, मुकेश महतो, नाजीम अंसारी, श्रीकांत महतो, सोमनाथ महतो, सुरेन्द्र महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

