Jamshedpur News :
”स्वच्छ भारत अभियान” के तहत टिमकेन इंडिया लिमिटेड में ”स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया गया. इस अभियान के अंतर्गत, कंपनी के यूनियन और प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने एक साथ मिलकर परिसर की साफ-सफाई की. अभियान में प्रबंधन की ओर से प्लांट के जीएम राजीव सारस्वत, सुनील कुमार, जबकि यूनियन की ओर से महामंत्री विजय यादव, आरके शर्मा सहित सभी ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर, कर्मचारी शामिल थे. सभी ने कंपनी परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान में हिस्सा लिया. प्रबंधन और यूनियन के संयुक्त प्रयास से न केवल परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित हुई, बल्कि यह भी दिखाया कि यूनियन और प्रबंधन मिलकर सामाजिक और सामुदायिक कार्यों में कितना प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

