बिहारशरीफ. जिले के तीन शिक्षकों को शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है. इससे जिले के तमाम शिक्षकों में खुशी का माहौल है. राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय मनपुरवा, हिलसा के प्रधान शिक्षक अजीत कुमार सिंह, सरमेरा प्रखंड के मनोरंजन मध्य विद्यालय चेरों के प्रधानाध्यापक नकी हसन अयूबी तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय सकुची सराय गिरियक की शिक्षिका डॉ अंकिता कुमारी के नाम शामिल हैं. जिले के इन शिक्षकों ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन तथा शिक्षा के प्रति समर्पण से अपने- अपने विद्यालय के बच्चों का भविष्य संबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इन्हें राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर बिहार सरकार के द्वारा अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित करने का कार्य किया है.दूसरी और जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय के द्वारा भी जिले के 11 शिक्षकों को जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया है. इससे जिले के अन्य शिक्षकों में भी छात्र-छात्राओं के लिए कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिली है. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने कहा कि शिक्षक समाज तथा देश की रीढ हैं. इनके कंधों पर राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है कुछ शिक्षक अपनी जिम्मेदारियां को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हैं तथा छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं. ऐसे शिक्षकों को सम्मानित कर विभाग भी गैार्बान्वित महसूस करता है. जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षक:-
रामाधीन प्रसाद ——— प्राथमिक विद्यालय बालचंद बीघा
जुली कुमारी ———- प्राथमिक विद्यालय अमनार खासअंकित कुमार ———– प्राथमिक विद्यालय रामनगर दुलारी बीघा
प्रिंस वर्मा ————- उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन बीघा
पूजा कुमारी ————– मध्य विद्यालय ककड़ियामो सेराज खान ———– मध्य विद्यालय नगरनौसा
सुबोध कुमार सुमन ———— प्राथमिक विद्यालय पिलिचप्रवीण पासवान ———– प्लस टू उच्च विद्यालय बिण्डी डीह
राहुल कुमार ————-उच्च माध्यमिक विद्यालय इसुआडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

