Dhanbad News: खेलो झारखंड : पहले दिन रोमांचक मुकाबले Dhanbad News: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता खेलगांव स्थित हरिवंश ताना भगत इनडोर स्टेडियम में शुरू हो गया. इस प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग की कुल 48 टीमें भाग ले रही हैं. पहले दिन खेले गए मैचों में अंडर-17 बालक वर्ग में रांची, गिरिडीह, कोडरमा, साहिबगंज और हजारीबाग ने जीत दर्ज की. जबकि, अंडर-19 में सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, देवघर, धनबाद और जामताड़ा विजयी रहे. वहीं, बालिका वर्ग में अंडर-17 में पाकुड़, गुमला, हजारीबाग और रांची तथा अंडर-19 में पलामू, हजारीबाग, बोकारो और गोड्डा ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

