हथुआ. स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन लोगों को शराब मामले में गिरफ्तार किया. नयागांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को 84 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान सीवान जिले के गंभीरपुर गांव निवासी नंदेश्वर उर्फ़ साधू सिंह तथा हथुआ थाने के रेपुरा गांव निवासी सुबोध कुमार तिवारी के रूप में हुई है. इस क्रम में पूर्व के शराब कांड में फरार चल रहे नौतन थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी अभिषेक सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

