नवगछिया मुमताज मुहल्ला के गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड में धागा बटन व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक मुमताज मुहल्ला के जब्बार अंसारी का पुत्र मो शाहरूख (28) है. शाहरूख का नवगछिया बाजार के विषहरी रोड में धागा बटन की दुकान है. वह रात्रि में दुकान बंद कर घर पैदल जा रहा था. गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड में पूर्व से घात लगाये अपराधियाें ने शाहरूख को तीन गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. गोली की आवाज सुन कर लोग दौड़ कर आये. घटना की जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दी. परिजनों ने शाहरूख को इलाज के लिए तत्काल अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. नवगछिया थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंच घायल से बात करने का प्रयास किया. घायल की गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. नवगछिया बाजार में गोली चलने से दहशत का माहौल है. नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. नवगछिया बाजार में लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
जुलूस के लिए लाईसेंस प्राप्त करना अनिवार्य
दुर्गा पूजा पर नवगछिया एसपी प्ररेणा कुमार ने कहा किप्रतिमा स्थापित करने व जुलूस के लिए लाईसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है. बिना लाईसेंस वाले जुलूस को विधि विरुद्ध मजमा माना जायेगा तथा उक्त जुलूस में शामिल सभी व्यक्ति विशेषकर आयोजक पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जुलूस के साथ लाईसेंसधारी स्वयं उपस्थित रहेंगे एवं लाईसेंस भी साथ में रखेंगे, ताकि पुलिस प्रशासन की मांग पर प्रस्तुत किया जा सके. लाईसेंस में दी गयी शर्तों का अक्षरशः पालन करेंगे. निर्धारित तिथि व चिह्नित मार्गों में जुलूस निकालेंगे.लड़की ने ननिहाल मे ओढ़नी का फंदा बना लगायी फांसी
सन्हौला अमडंडा थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर गांव में बुधवार को ननिहाल में रह रही एक लकड़ी ने अपनी ओढ़नी का फंदा बना कर फांसी लगा ली. मृतका रब्बीडीह गांव के भरत मंडल की पुत्री किरण कुमारी (17) है. नानी जब उसके कमरे को बंद देखी, तो उसे अवाज लगायी. कोई जवाब नहीं मिला. जब खिड़की से झांक कर देखा तो वह छत के रड से ओढ़नी का फंदा लगा लटक रही थी. दरवाजा तोड़ कर उसे फंदे से नीचे उतारा गया तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. सूचना अमडंडा पुलिस को हुई. पुलिस घटना स्थल श्रीमतपुर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम मे भागलपुर भेज दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में इस घटना के बारे में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

