12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : अक्तूबर माह से नगर में मकान, सड़क और गलियों का होगा सर्वे

नगर निगम क्षेत्र में आवास, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, गलियों, सड़कों, मंदिरों, मस्जिदों, सार्वजनिक शौचालय, नाला आदि के सर्वे का काम अक्तूबर माह में शुरू होगा.

दिसंबर तक काम पूरा कर लिए जाने की संभावना मकानों में लगाया यूनिक आइडी नंबर लिखा प्लेट दरभंगा. नगर निगम क्षेत्र में आवास, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, गलियों, सड़कों, मंदिरों, मस्जिदों, सार्वजनिक शौचालय, नाला आदि के सर्वे का काम अक्तूबर माह में शुरू होगा. मकानों में नि:शुल्क यूनिक आइडी नंबर लिखा प्लेट लगाया जायेगा. यूनिक आइडी नंबर प्लेट तैयार करने को लेकर एजेंसी तय हो चुकी है. सर्वे से पूर्व दो चरणों का काम पूरा हो चुका है. अंतिम चरण में सर्वे का काम होगा. सर्वे कार्य दिसंबर माह में पूर्ण कर लिए जाने की संभावना जताई जा रही है. निगम के पास उपलब्ध होगा भवनों का वास्तविक डेटा सर्वे का काम पूर्ण कर लिए जाने पर नगर क्षेत्र के भवनों का वास्तविक डेटा निगम को उपलब्ध होगा. अभी निगम के पास इस बावत आधी-अधूरी जानकारी है. काम हो जाने पर भवन आवासीय है या व्यवसायिक यह जानकारी मैप व लोकेशन के जरिए आसानी से ली जा सकेगी. कितने मंजिल का भवन है और उसका कितना क्षेत्रफल है, यह जानकारी निगम को होगी. इससे कर निर्धारण के लिए भवनों की गलत मापी को लेकर होने वाली शिकायत नहीं रह जायेगी. सही माप के अनुसार टैक्स निर्धारण में पारदर्शिता आयेगी. निगम के राजस्व में हाेगा काफी इजाफा बताया जाता है कि इससे निगम के राजस्व में काफी इजाफा होगा. लोगों ने पुराने मकानों पर कई कई मंजिल जोड़ ली है, पर टैक्स पहले की तरह ही दे रहे हैं. वहीं हजारों नये मकान बनें हैं, जिसका टैक्स निगम को नहीं आ रहा है. काम पूरा हो जाने पर निगम के राजस्व में काफी उछाल आने की संभावना जतायी जा रही है. गलियों व सड़कों की स्थिति का मिलेगी सही जानकारी सर्वे से गलियों व सड़कों की स्थिति ऑन लाइन देखी जा सकेगी. इससे जरूरत की स्थिति में अग्निशमन वाहन का निर्धारित स्थल पर सुविधा से पहुंच सकेंगे. वर्तमान में ऐसे स्थिति आने पर विशेषकर अग्निशमन वाहनों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी होती है. सड़क संकड़ी होने की स्थिति में भेजे गये बड़े वाहन वापस लौट जाते हैं. जबतक छोटे वाहन पहुंचते हैं, तबतक जनधन की हानि हो चुकी होती है. डोर-टू-डोर ऐप के माध्यम से हाेगा सर्वे बता दें कि 26 अप्रैल 2025 को मेयर अंजुम आरा की अध्यक्षता में निगम में आयोजित कार्यशाला में प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र सिंह तथा को-ऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश ने योजना से संबंधित जानकारी दी थी. डोर-टू-डोर ऐप के माध्यम से सर्वे किए जाने की बात बतायी थी. सर्वे से प्राप्त डेटा नोएडा की जीआइएस कंपनी दिसंबर 2025 तक निगम को उपलब्ध कराएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel