16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का-मुक्की, एक घायल

प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी को घेर कर विरोध जताया. कुछ देर तक फंसे रहने के बाद अंत में पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को हटाकर सुरक्षित तरीके से उनकी गाड़ियों को निकाला.

रैली में फंसे तृणमूल सांसद सौगत राय और विधायक निर्मल घोष प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी रोक कर जताया विरोध बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात के जेशोर रोड पर बुधवार को टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इसी दौरान तृणमूल सांसद सौगत राय और पानीहाटी के तृणमूल विधायक निर्मल घोष की गाड़ी भी फंस गयी थी. प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी को घेर कर विरोध जताया. कुछ देर तक फंसे रहने के बाद अंत में पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को हटाकर सुरक्षित तरीके से उनकी गाड़ियों को निकाला. सांसद और विधायक करीब 20-25 मिनट तक जेशोर रोड पर जाम में फंसे रहे. पुलिस कर्मियों संग हुई धक्का-मुक्की में एक प्रदर्शनकारी भी जख्मी हो गया.जानकारी के मुताबिक, बारासात स्टेशन से रवींद्र भवन तक टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने एक रैली निकाली. रैली को पुलिस ने बैरिकेड से रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों में बहस हुई. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ते हुए रवींद्र भवन के नजदीक पहुंचते थे, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक रोका. इसके बाद ही प्रदर्शनकारी वहीं बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिये. दोनों तरफ से धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. इसी बीच तृणमूल सांसद सौगत राय और पानीहाटी के तृणमूल विधायक निर्मल घोष कार्यक्रम में जा रहे थे, प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ियों को रोक कर उनके सामने ही सो गये. जेशोर रोड पर विरोध जताया. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्क हटाया. फिर ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हुई. साल 2022 के टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कुछ सप्ताह पहले ही नियुक्ति अधिसूचना बहुत जल्द जारी करने की बात कही थी, उस घोषणा के 15 दिन बाद भी अब तक कुछ नहीं हुआ. इस कारण टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के एक वर्ग ने बुधवार को बारासात स्टेशन से रैली करते हुए रवींद्र भवन के करीब तक पहुंचे थे. रोकने पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठ कर विरोध जताया. इस कारण इलाके में करीब एक घंटा तक जाम की समस्या हो गयी थी. प्रदर्शनकारी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी नियुक्ति जल्द हो और शिक्षा मंत्री अपना दिया हुआ वादा पूरा करें. गौरतलब है कि रवींद्र भवन में राज्य के शिक्षा मंत्री के आने की बात थी. इसके तहत प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाल कर शिक्षा मंत्री के समझ अपनी मांगें रखने वाले थे, लेकिन शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम से पहले ही साल 2022 के टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन से जमकर हंगामा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel