11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, कई लोग गंभीर रूप से घायल

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट,

सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड नंबर तीन में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. फर्द बयान दर्ज कराते पीड़ित नूर मोहम्मद ने बताया कि देर शाम मोहल्ले के मो अलाउद्दीन, मो रहीम, मो समशुल, मो सादिक सहित करीब 15 से 20 लोग लाठी डंडा, फरसा एवं ईंट-पत्थर से लैस होकर पहुंचे व गाली-गलौज करते हमला कर दिया. हमले में मो इरशाद को फरसा से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं चुन्नी खातून सहित कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि आरोपित पक्ष द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. मारपीट व लूट का मामला कराया दर्ज सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर पांच में आपसी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित रूपेश कुमार ने थाने में दिए फर्द बयान में बताया कि मुहल्ले के बच्चे उनके एस्बेस्टस की छत पर पत्थर फेंक रहा था. जिसको लेकर आरोपित से मोहल्ले में कहासुनी हो गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि सुनील यादव, पुलिंद्र यादव सहित कई लोग लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए व परिवार पर हमला कर दिया. हमले में पीड़ित व परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये. साथ ही घर में लूटपाट किया. नगद रुपया के साथ सोने की चेन भी लूट लिया. घटना के बाद सभी आरोपित धमकी देते फरार हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ……………………………………………………………………………………… गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में 688 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद सहरसा . सदर पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते थाना क्षेत्र के हटियागाछी निवासी हेमंत चौधरी के भेडधरी स्थित घर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की हेमंत चौधरी भेडधरी स्थित अपने घर में शराब का बड़ा जखीरा छिपाकर रखा है एवं उसे खपाने की तैयारी में है. सूचना पर कार्रवाई करते पुलिस टीम ने रविवार की दोपहर मां काली इंटरप्राइजेज के सामने स्थित उसके घर में छापेमारी की. टीओपी टू प्रभारी पुअनि सनोज वर्मा के नेतृत्व में गश्ती दल व सशस्त्र बल मौके पर पहुंची. छापेमारी के दौरान पुलिस को घर के एक कमरे में दीवार काटकर बनाए गये गुप्त रास्ते से शराब का जखीरा बरामद हुआ. मौके से गोल्डन टच ब्रांड की कुल 688.275 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. जिसमें 375 एमएल, 750 एमएल एवं 180 एमएल की 1,879 बोतल है. पुअनि सनोज वर्मा ने बताया कि तलाशी एवं जब्ती की प्रक्रिया दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में पूरी की गयी. पूरे अभियान का वीडियो भी बनाया गया. पुलिस ने मामले में शराब कारोबारी हेमंत चौधरी पिता उपेंद्र चौधरी निवासी हटियागाछी के विरुद्ध उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. …………………………………………………………………………………………… जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला दर्ज सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के झपड़ा टोला वार्ड नंबर 29 में जमीन विवाद को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता लक्ष्मी कुमारी ने सदर थाना में दिये आवेदन में बताया कि गांव के करणी शर्मा, सरिता देवी, हरिलाल शर्मा लाठी डंडे से लैस होकर घर पर पहुंचा व जमीन अपने नाम करने का दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर आरोपितों ने बुरी नियत से पकड़कर घसीटा एवं मारपीट की. इसी दौरान आरोपितों ने उसके गले से करीब 80 हजार रुपये का सोने का चेन भी छीन लिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपित द्वारा रंगदारी में रुपये की मांग कर धमकी दिया जा रहा है. विरोध करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामला सुलझाने का प्रयास किया. पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. …………………………………………………………………………………. मां-बेटे पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के कोसी चौक, गंगजला वार्ड नंबर 17 में रंगदारी को लेकर मां-बेटे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पीड़िता बबीता देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि हरेराम पासवान, बबली देवी, बबलू पासवान एवं कृष्ण पासवान दारू के नशे में घर में घुस आया. हरेराम ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया. बबली देवी ने उनके बेटे प्रवीण कुमार के सिर पर ईंट मार दी. दोनों गंभीर रूप से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जाते-जाते आरोपितों ने घर से 15 हजार रुपये की लूट की व हर महीने 10 हजार रुपये रंगदारी की मांग करते जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता ने बताया कि हरेराम पासवान का आपराधिक इतिहास रहा है. वह कई बार जेल जा चुका है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel