18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : तेजस्वी यादव से मिले बृजकिशोर बिंद, कल राजद में होंगे शामिल

चैनपुर विधानसभा सीट पर पिछली बार भाजपा के टिकट पर लड़े थे चुनाव

भभुआ कार्यालय. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में बड़ी राजनीतिक उठा पटक हुइ है. भाजपा से चुनाव जीतकर विधायक और दो बार मंत्री रहे बृज किशोर बिंद अब राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामेंगे. इसके लिए उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव से पटना में पार्टी कार्यालय में मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने की बात तय हुई. तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद यह तय हुआ कि वह आगामी 27 सितंबर यानी शनिवार को पटना में विधिवत राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगे. ब्रजकिशोर बिना के तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात का फोटो वायरल होते ही पूरे जिले में राजनीतिक सरकार में तेज हो गयी है. वह चैनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं. माना यह जा रहा है कि उन्होंने चैनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिये राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा है.

पिछले बार भाजपा के टिकट पर दूसरे नंबर पर रहे थे बृजकिशोर बिंद2020 के विधानसभा चुनाव में चैनपुर विधानसभा सीट पर बृजकिशोर बिंद भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे. बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर लड़े जमा खान ने करीब 24000 वोटो से पराजित किया था. इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में बृज किशोर बिंद ने बहुजन समाज पार्टी के जमा खान को पराजित कर मंत्री बने थे. 2010 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के टिकट पर बृज किशोर बिंद ने जीत दर्ज किया था. इस तरह से वह चैनपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर दो बार चुनाव जीते थे. 2020 के चुनाव में उन्हें हर का सामना करना पड़ा था.

जमा खान के जदयू में शामिल होने के बाद बृजकिशोर बिंद की बढ़ गयी थीं मुश्किलें

पिछले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर जमा खान ने बृज किशोर बिंद को करीब 24000 वोट से पराजित किया था. लेकिन, कुछ दिनों बाद वह बहुजन समाज पार्टी छोड़ जदयू मैं शामिल होकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में मंत्री बन गये. इसके बाद से बृजकिशोर बिंद की मुश्किलें बढ़ गयी थीं. जमा खान के एनडीए में शामिल होने के बाद इसकी संभावना प्रबल हो गयी है कि जदयू के टिकट पर जमा खान चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद से बृज किशोर बिंद अपना नया आशियाना तलाश रहे थे, क्योंकि उन्हें भी यह जानकारी हो गयी थी कि जमा खान के सिटिंग विधायक होने के कारण चैनपुर सीट पर भाजपा के टिकट पर उनका लड़ना मुश्किल है. इसके बाद से वह अपने लिए उपयुक्त जगह लगातार तलाश रहे थे और क्षेत्र में या लंबे समय से चर्चा थी कि वह बहुत जल्द राजद में शामिल होने वाले हैं. पिछले दो महीने से चल रही इस चर्चा पर आखिरकार गुरुवार को मोहर लग गयी और बृज किशोर बिंद ने तेजस्वी यादव से पटना में पार्टी कार्यालय में मुलाकात कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने की सारी बात फाइनल करते हुए बताया कि वह 27 सितंबर को विधिवत राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो जायेंगे.

2020 में चैनपुर सीट पर कांग्रेस ने लड़ा था चुनाव

2020 के विधानसभा चुनाव में चैनपुर की सीट पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के टिकट पर प्रकाश सिंह ने चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें काफी कम मत मिला था, उन्हें करीब 85000 वोट से हार का सामना करना पड़ा था. लंबे समय से यह चर्चा थी कि बृज किशोर बिंद राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने वाले हैं, लेकिन चैनपुर सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में जायेगा या फिर महागठबंधन के कांग्रेस के खाते में जायेगा. इसी असमंजस में ब्रजकिशोर बिंद ने यह तय कर लिया था कि उन्हें भाजपा छोड़ने है और वह भाजपा के किसी कार्यक्रम में नहीं जा रहे थे. लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल में भी शामिल नहीं हो रहे थे. अब उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने का आधिकारिक पुष्टि कर दी है, जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि अब यह राजद एवं कांग्रेस के बीच अंदरुनी रूप से यह फाइनल हो गया है कि चैनपुर सीट पर राष्ट्रीय जनता दल चुनाव लड़ेगी. इसके बाद बृज किशोर बिंद राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel