12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पान मसाला की पीक से सनीं सदर अंचल कार्यालय की दीवारें

NAWADA NEWS. अंचल कार्यालय में प्रवेश करते ही लोगों का सामना सबसे पहले पान मसाला और गुटखा की पीक से रंगी दीवारों से होता है. सीढ़ियों और गलियारों में जगह-जगह पान की पीक जमी हुई है, जिससे पूरे भवन की छवि धूमिल हो रही है.

नवादा सदर अंचल कार्यालय फैली रहती है गंदगी

पान, गुटखा थूकने पर 500 रुपये जुर्माना का है प्रावधान, फिर भी लोग नहीं आ रहे आदत से बाज

प्रतिनिधि,नवादा नगर

नवादा सदर अंचल कार्यालय की स्थिति देखकर किसी भी आगंतुक को निराशा हाथ लग सकती है. क्योंकि सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान की बातें कागजों तक ही सीमित रह गयी हैं. अंचल कार्यालय में प्रवेश करते ही लोगों का सामना सबसे पहले पान मसाला और गुटखा की पीक से रंगी दीवारों से होता है. सीढ़ियों और गलियारों में जगह-जगह पान की पीक जमी हुई है, जिससे पूरे भवन की छवि धूमिल हो रही है. कार्यालय के अंदर न सिर्फ दीवारें, बल्कि फर्श भी गंदगी से अटे पड़े हैं. वहीं, खुले में फेंके गये कागज और प्लास्टिक की थैलियां इस गंदगी को और बढ़ा देती हैं. हैरानी की बात यह है कि कार्यालय परिसर की दीवार पर बड़े अक्षरों में साफ लिखा हुआ है कि पान, गुटखा थूकने पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा. इसके बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम पान मसाला की पीक थूकते हैं. इस लापरवाही से साफ है कि जुर्माने के प्रावधान सिर्फ दिखावे के लिए हैं, इनका पालन कराने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल इस पर ध्यान देने की जरूरत है. अगर पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध के आदेश का पालन सख्ती से कराया जाए और नियमित सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित हो, तभी कार्यालय की स्थिति सुधर सकती है. अन्यथा आमजन का विश्वास सरकारी कार्यालयों से और अधिक कमजोर होता जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel