भभुआ नगर.
सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR), नयी दिल्ली के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन शुक्रवार को हुआ. संगोष्ठी का विषय वैदिक पुनरुत्थान से सांस्कृतिक सशक्तिकरण तक: भारतीय गिरमिटिया मजदूरों के लिए आर्य समाज का योगदान ” था. संगोष्ठी में आठ राज्यों और छह देशों के विद्वान, शिक्षक व शोधार्थियों ने भाग लिया. संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने प्रथम सत्र में वैदिक पुनरुत्थान और सांस्कृतिक संरक्षण में आर्य समाज की भूमिका व गिरमिटिया मजदूर की सामाजिक स्थिति पर व्याख्यान एवं चर्चा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश पटेल, सत्यम, प्रफुल्ल, आजाद अंसारी, नीतीश, नंदलाल, सुखदेव, सत्या सुमन सोनी, विकास, शुभनम सिंघम मेहता, आदित्य, गोल्डन, अंकित, आनंद, पंकज एवं बबलू की सहभागिता सराहनीय रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

