21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कछुआ गांव में चार अक्तूबर को आदिवासी महोत्सव का आयोजन

कछुआ गांव में चार अक्तूबर को आदिवासी महोत्सव का होगा आयोजन

चानन. प्रखंड के कछुआ गांव में आगामी 4 अक्तूबर को जिला प्रशासन द्वारा आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा नेता प्रमोद शर्मा ने बताया कि रविवार 21 सितंबर को समाहरणालय परिसर में डीएम मिथिलेश मिश्र अध्यक्षता में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. जिसमें इसका निर्णय लिया गया इस महोत्सव में कछुआ के अलावा बासकुंड, महजनमा, जगुआजोर, सतघरबा, दुग्धम सहित चानन प्रखंड के आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे. इस महोत्सव में आदिवासियों की पारंपरिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा आदिवासियों के बीच फुटबॉल मैच आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर जिला प्रशासन आदिवासियों के विकास एवं अन्य समस्याओं के निदान के लिए इस जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ मौजूद रहेंगे. डीएम व एसपी इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. आदिवासी समाज के एकमात्र स्नातक पप्पू कोड़ा और नंदकिशोर कोडा के साथ भाकपा नेता सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद शर्मा को आयोजक बनाया गया है. वहीं कार्यक्रम रवि राज पटेल कार्यक्रम में शामिल होंगे. समाजिक कार्यकर्ता प्रमोद शर्मा ने इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के तमाम लोगों से अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel