14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : रेलवे कर्मी को लूटने वाला तीसरा अपराधी भी गिरफ्तार

गया मालगोदाम यार्ड में तैनात रेलवे कर्मचारी सुरेंद्र कुमार को पिस्तौल दिखा कर लूटपाट करने वाले तीसरे अभियुक्त मो कैफ को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संवाददाता, पटना : गया मालगोदाम यार्ड में तैनात रेलवे कर्मचारी सुरेंद्र कुमार को पिस्तौल दिखा कर लूटपाट करने वाले तीसरे अभियुक्त मो कैफ को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को रेल एसपी एएस ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि छह अगस्त को गया रेलवे स्टेशन में मेमू शेड टेक्नीशियन पद पर कार्यरत सुरेंद्र कुमार अपने सहकर्मी राजू कुमार व अजीत कुमार के साथ माल गोदाम यार्ड में मेंटेनेंस कार्य खत्म कर के लौट रहे थे. तभी मालगोदाम के पास चार लड़कों ने गाली-गलौज करते हुए पिस्टल का भय दिखाकर मोबाइल व अन्य सामान छीनकर चल गये. मोबाइल छीनने के बाद उसके फोनपे एप के क्यू आरकोड पर 20 हजार रुपये की निकासी व एक अन्य व्यक्ति चन्द्रवली के मोबाइल के क्यू आर कोड से 2997 रुपये का ट्रांसफर कर लिया. वहीं मो कैफ के पास से 1 देशी कट्टा, जिंदा कारतूस व चोरी किया गया स्मार्टफोन बरामद किया गया.

कांड में शामिल दो लोगों की पहले ही हो चुकी है, गिरफ्तारी

रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि कांड में शामिल दो लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है, जिसमें मो जीसान सलीम (सरगना) उर्फ जियान व मो अरबाज अनवर खां को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार किये गये तीसरे अभियुक्त मो कैफ को गया रेलवे स्टेशन के गुमटी नं-01 के पास से पकड़ा गया है.

ट्रॉली बैग चोरी करने वाले नौ गिरफ्तार

पटना जंक्शन पर यात्रियों का ट्रॉली बैग चोरी करने वाले नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में राजधानी के मालसलामी निवासी संटू कुमार उर्फ भगिना, संतोष कुमार, दानापुर निवासी आदर्श सोनी, सिलदई निवासी संतोष कुमार, पटना सिटी निवासी मुन्ना कुमार, मालसलामी निवासी मनीष कुमार, मुसलमपुर चाई टोला देवी स्थान निवासी सन्नी कुमार, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर निवासी सिंदु कुशवाहा, कमला नेहरू नगर निवासी सन्नी कुमार, गर्दनीबाग निवासी बब्लू नट नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. नौ मोबाइल बरामद किये गये व सोने के लॉकेट समेत कई चोरी के सामान जब्त किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel