सोनपुर. मिर्जापुर भरपुरा गांव निवासी रंजीत कुमार श्रीवास्तव के बंद पड़े घर में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने, चांदी के आभूषण, पीतल के बर्तन, साड़ी और कपड़ा समेत कई कीमती सामान चोरी कर लिये. रंजीत कुमार की पत्नी रेखा कुमारी ने सोनपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, 24 अगस्त 2025 को परिवार धार्मिक अनुष्ठान के बाद दुधैला बाइपास स्थित नये मकान गीतांजलि सेल्स में रहने चले गये थे. जब वे पांच सितंबर को पुराने मकान पर वापस आयीं तो मुख्य दरवाजा और घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए पाये. चोरों ने सभी अलमारियों के ताले तोड़कर लेडीज पर्स में रखे लगभग दो लाख रुपये, तीन सोने की चैन, दो रानी हार, आठ जोड़ी सोने के टॉप्स, दो सोने के लॉकेट, सात सोने की अंगूठी, दस सोने के नोज पिन, आठ जोड़ी चांदी के पायल, दो चांदी के ग्लास, चांदी की कटोरी, गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा, 20 चांदी के सिक्के, पीतल के बर्तन और नई साड़ियां चोरी कर ली हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

