बिहार में दो दिनों से मधुपुर पुलिस कर रही कैप, टेक्निकल टीम जुटा रही जानकारी
मधुपुर. एचडीएफसी बैंक डकैती मामले में बिहार गयी एसआईटी की टीम दो दिनों से विभिन्न जिलों में कैंप कर अपराधियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है. इसमें टेक्निकल विभाग की टीम भी लगी हुई है. अपराधियों ने जिस चतुराई और सफाई से डकैती कांड को अंजाम दिया है, उससे पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. बताया जाता है कि अभी तक किसी अपराधी के द्वारा मोबाइल प्रयोग नहीं करने की बात सामने आ रहा है. हालांकि इसके बाद भी अपराधी एक दूसरे से संपर्क में थे और एक ही रास्ते से भाग निकला. गूगल मैप व सीसीटीवी के माध्यम से भागने वाले रास्ते व दिशा की जानकारी पुलिस को थोड़ा बहुत मिल पायी है. हालांकि इस मामले में पुलिस को यकीन है कि बिहार के कुख्यात अपराधियों का गिरोह संलिप्त है और इसी दिशा में पुलिस लगातार काम कर रही है. सिर्फ एक छोड़कर किसी भी अपराधी ने चेहरा नहीं ढका था. इससे भी स्पष्ट है कि वे सभी अपराधी स्थानीय या आसपास के जिले के नहीं है. बल्कि बाहर के हैं और कुख्यात गिरोह से जुड़े हो सकते हैं.पुलिस जांच में लोकल लिंक पर भी है फोकस
बिना लोकल लिंक के इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना कतई संभव नही है. पुलिस लोकन लिंक की तलाश में भी लगातार काम कर रही है. इसके अलावा पिछले करीब दस दिनों का भी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि रेकी करने वाले लिंक का भी पता लगाया जा सके. डकैती में संलिप्त अपराधियों में बुर्का वाले का भी लोकल अथवा आसपास के जिले की होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच सटीक दिशा में जा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन हो सकता है. घटना में बिहार के अपराधियों की संलिप्तता है या अपराधियों ने छिपने व भागने के लिए बिहार में शरण ले रखी है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा, लेकिन घटना को अंजाम देने का तौर तरीके और भाषा से संभावना जतायी जा रहा है कि अधिकतर अपराधी बिहार से जुड़े किसी बड़े गिरोह का है. पुलिस टीम नालंदा के अलावा पटना समेत आसपास में भी फोटो के आधार पर बिहार पुलिस से सहयोग लेकर मामले का उद्भेदन का प्रयास में लगी हुई है. रेकी करने वाले के लिंक का भी लगाया जा रहा है पताकांड के उद्भेदन में टेक्निकल विभाग की भी लगी है टीम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

