10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : भूली ई ब्लॉक : थाईलैंड के मंदिर में स्थापित होगी माता की प्रतिमा

श्रीश्री सार्वजनिक शक्तिकुंज दुर्गापूजा समिति की ओर से भूली ई ब्लॉक के सेक्टर 1-2 में थाईलैंड के प्रसिद्ध मंदिर की अनुकृति का पूजा पंडाल बनेगा.

7.50 लाख रुपये है पूजा का बजट, दिखेगी आकर्षक विद्युत सज्जा

भूली.

श्रीश्री सार्वजनिक शक्तिकुंज दुर्गापूजा समिति की ओर से भूली ई ब्लॉक के सेक्टर 1-2 में थाईलैंड के प्रसिद्ध मंदिर की अनुकृति का 75 फीट चौड़ा व 60 फीट ऊंचा पूजा पंडाल बनवाया जा रहा है. पंडाल का निर्माण लक्की वेडिंग डेकोरेटर्स की देखरेख में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से आए कारीगर कर रहे हैं. पंडाल की लागत 4.50 लाख रुपये होगी. यहां माता की प्रतिमा मनईटांड़ के मूर्तिकार पप्पू बना रहे हैं. इसकी लागत 30 हजार रुपये है. वहीं विद्युत सज्जा पर 1.40 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. विद्युत सज्जा का जिम्मा चौधरी लाइट डेकोरेटर्स को दिया गया है. पूजा समिति के अध्यक्ष गुड्डू भुईंया ने बताया कि पूजा का कुल बजट 7.50 लाख रुपये है.

1984 में हुई थी पूजा के आयोजन की शुरुआत

सचिव बबलू धारी ने बताया कि भूली ई ब्लॉक के सेक्टर 1-2 में दुर्गा पूजा की शुरुआत वर्ष 1984 में स्व. जीतेंद्र अडेसरा, रामाकांत झा, स्व. बलकेसिया देवी, स्व. चमारी भुइयां व अन्य लोगों ने मिलकर की थी. यहां बुलंद दरवाजा, अक्षरधाम मंदिर, गेटवे ऑफ इंडिया आदि की तर्ज पर एक से बढ़कर एक पूजा पंडालों का निर्माण किया जा चुका है.

स्थापना काल से ही है बलि पूजा की परंपरा

भूली ई ब्लॉक के सेक्टर 1-2 में होने वाली पूजा में स्थापना काल से ही बलि की परंपरा रही है. समिति के अध्यक्ष गुड्डू भुइयां ने बताया कि पूजा की शुरुआत से ही बलि प्रथा चली आ रही है.

ये हैं पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य

अध्यक्ष गुड्डू भुइयां, सचिव बबलू धारी, कोषाध्यक्ष सतरंजन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल प्रसाद, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, उप सचिव कौशल किशोर झा, गुलशन कुमार, सह कोषाध्यक्ष तुलसी प्रसाद, संरक्षक रमनकांत झा, ब्रजेश सिंह, पंकज प्रसाद, सिंटू सिंह, अजय पासवान, सुरेश भुईया, मनोज धारी, चंदू कुमार, बिड्डू पांडे, गोपाल कुमार, संजय कुमार आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel