पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
भभुआ नगर.
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के नूआवं प्रखंड के मध्य विद्यालय बराढ़ी के प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी और मोहनिया प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय भखनपुरा के प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी को सम्मानित किया गया. दरअसल राज्य के 72 शिक्षकों को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अपर मुख्य सचिव बी राजेंद्र ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है. गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं विद्यालय के साफ सफाई पठन-पाठन की व्यवस्था सहित अन्य कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने पर कैमूर जिले के दोनों प्रधानाध्यापिका को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

