13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में घायल मीट व्यवसायी की वाराणसी में मौत

एकता चौक पर कार चालक ने व्यवसायी को मारा था धक्का

भभुआ सदर. शहर के एकता चौक पर सोमवार की देर रात तेज रफ्तार कार के धक्के से घायल मीट व्यवसायी की मौत वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मंगलवार देर रात मौत हो गयी. मृत मीट व्यवसायी वार्ड 16 कुरैशी मुहल्ला निवासी लतीफ कुरैशी का 45 वर्षीय बेटा महबूब उर्फ लाला कुरैशी था. हादसे के संबंध में वार्ड 16 की वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शाहरुख खान ने बताया कि लाला कुरैशी सोमवार की रात 10 बजे अपनी मीट की दुकान बंद कर एकता चौक पर पान खाने व घर के लिए दूध लेने आये थे. यह उनका प्रतिदिन का रूटीन था. सोमवार को वह एकता चौक स्थित दीपक के चाय दुकान से दूध लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कचहरी की ओर से काफी तेज रफ्तार से कार लेकर आ रहे चालक ने धक्का मार दिया और भागने लगा. हालांकि, इस दौरान चालक कुछ दूर जाकर कार को छोड़कर भाग निकला. जिसे पुलिस ने जब्त कर ली. इधर, घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी मीट व्यवसायी को तत्काल ही इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. लेकिन, गंभीर रूप से जख्मी रहने की वजह से इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने व्यवसायी को उसी दिन बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद व्यवसायी का वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था. लेकिन, इलाज के दौरान ही मंगलवार देर रात उसकी ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी. मृत घोषित किये जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बुधवार सुबह सदर अस्पताल लाया गया. जहां, भभुआ थाने की पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है. इधर, बुधवार की सुबह मीट व्यवसायी के मौत की सूचना पर काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel