10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : तालाब में डूब रहे दिव्यांग भाई को बचाने के लिए छोटे ने लगायी छलांग, दोनों की मौत, पिता की पहले हो चुकी है मौत

सगे भाइयों की साथ उजड़ा परिवार, घर में अकेले बची मां

भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव में रविवार की सुबह हुआ हादसा

सगे भाइयों की मौत की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मंत्री जमा खान

भभुआ सदर.

भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसही गांव में रविवार को तालाब में डूब रहे दिव्यांग भाई को बचाने गया छोटा भाई भी डूब गया. हादसे में दोनों सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. पिता की पहले मौत हो चुकी है़ इस तरह दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार उजड़ गया है़ घर में अब अकेली मां बच गयी है़ जिसका रोते-रोते बुरा हाल है.

मृत किशोरों की पहचान मसही गांव निवासी स्व संतोष कुमार सिंह उर्फ घूरा सिंह के 15 वर्षीय बेटे आशुतोष कुमार व 13 वर्षीय आदर्श कुमार के रूप में की गयी. मृत किशोरों के परिजन मसही गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने की वजह से सुबह नौ बजे दोनों सगे भाई आशुतोष व आदर्श तीन-चार लड़कों के साथ गांव के दक्षिण पपहरा मौजा स्थित मैदान में खेलने के लिए गये थे. दाहिने पैर से विकलांग आशुतोष खेलने के बाद अन्य बच्चों के साथ मैदान के पास मनरेगा से खुदे गये तालाब में नहाने के लिए उतर गया. इस दौरान वह डूबने लगा. बड़े भाई को डूबते देख छोटा भाई आदर्श उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया. उसे बचाने के लिए कोशिश करने लगा. लेकिन, एक-दूसरे को बचाने के दौरान दोनों भाई गहरे तालाब में डूब गये. दोनों के तालाब में डूब जाने के बाद उसके साथ स्नान कर रहे लड़के भागते हुए गांव पहुंचे और घटना की जानकारी गावं के लोगों को दी. ग्रामीण दौड़ते हुए तालाब पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों भाई तालाब में डूब चुके थे. ग्रामीणों ने सगे दोनों भाइयों को तालाब से बाहर निकाला. इसके बाद तत्काल ही इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी लेकर आये. लेकिन, डॉक्टर ने दोनों किशोरों की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर सीएचसी भगवानपुर पहुंचे बसपा नेता आलोक सिंह ने बताया कि परिजन दोनों के जीवित होने की आशा में उन्हें सदर अस्पताल लेकर गये. लेकिन, सदर अस्पताल में दोनों भाइयों की जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों शवों का पंचनामा करते हुये पोस्टमार्टम कराया गया.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने जताया गहरा दु:ख घटना की जानकारी पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और जदयू जिला अध्यक्ष अजय सिंह पटेल भी सदर अस्पताल पहुंचे़ घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दिया. मंत्री जमा खान ने जल्द ही आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं. मृतक दोनों भाई के पिता की भी पहले ही मौत हो चुकी थी. दोनों बच्चों के मौत के बाद उनकी मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

पति के मौत के बाद रिंकी सिंह से छूट गया दोनों बेटों का भी सहारा

रविवार को मसही गांव में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की हुई मौत से मृतकों की मां रिंकी सिंह पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. पति की असमय मौत के लगभग 10 साल बाद उनसे दोनों बेटों का भी सहारा छीन गया. गौरतलब है कि मृत किशोरों के पिता संतोष सिंह उर्फ घूरा सिंह की दस साल पहले ही मौत हो चुकी थी. पति की मौत होने के बाद रिंकी ही अपने दोनों बच्चों का ख्याल रखती थीं. दोनों बच्चों में आशुतोष जहां, नौवीं में पढ़ाई कर रहा था, तो वहीं आदर्श एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel