11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2026 के चुनाव से पहले तृणमूल संगठन में बड़ा रद्दोबदल, रानीगंज के अध्यक्ष बने ज्योति सिंह

2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया.

रानीगंज.

2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया. पार्टी ने विभिन्न क्षेत्रों में ब्लॉक व टाउन स्तर पर संगठन में भारी फेरबदल किया है, जिससे संगठन को नयी गति मिलने की उम्मीद है. संगठनात्मक पुनर्गठन के तहत, रानीगंज टाउन टीएमसी के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्षद रणजीत सिंह ज्योति को सौंपी गई है, जबकि वापी चक्रवर्ती उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.ज्योति सिंह वार्ड नम्बर 34 के पार्षद है तथा मंगलपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र के अध्यक्ष थे.वहीं रानीगंज टाउन यूथ टीएमसी की कमान शुभम भट्टाचार्य को अध्यक्ष के रूप में मिली है.ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पार्षद नेहा साव को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है,वहींटीएमसी के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष के तौर पर मोहम्मद नजीबुल खान को चुना गया है. रानीगंज टाउन टीएमसी के पूर्व अध्यक्ष रूपेश यादव को अब जिला संगठन में जनरल सेक्रेटरी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है.

जामुड़िया ब्लॉक में भी बड़ा बदलाव

जामुड़िया ब्लॉक एक टाउन में टीएमसी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पुनः एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी को दी गई है, और बोरो चेयरमैन शेख शानदार उपाध्यक्ष पद प्रदान की गयी.जमुड़िया ब्लॉक एक टाउन यूथ टीएमसी में मृदुल चक्रवर्ती को अध्यक्ष बनाया गया है,ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राखी कर्मकार अध्यक्ष होंगी, जबकि अचिंत मुखर्जी को आइएनटीटीयूसी की जिम्मेदारी मिली है.

जामुड़िया ब्लॉक दो टाउन में सिद्धार्थ राणा को अध्यक्ष और दिनेश चक्रवर्ती तथा टीएमसी नेता सुनील सोरेन को उपाध्यक्ष बनाया गया है.जमुड़िया ब्लॉक दो टाउन यूथ टीएमसी की जिम्मेदारी पंचानन रुईदास संभालेंगे.महिला शाखा में पुतुल बनर्जी अध्यक्ष, जबकि शिउली बनर्जी और शर्मी ओरांग उपाध्यक्ष बनी हैं .श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी की जिम्मेदारी राजू मुखर्जी को सौंपी गई है. इस फेरबदल से स्पष्ट है कि तृणमूल जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत कर 2026 के चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel