23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम मत्स्तगंधा परिसर में करा रहा सेल्फी प्वाइंट स्थल का निर्माण

नगर निगम मत्स्तगंधा परिसर में करा रहा सेल्फी प्वाइंट स्थल का निर्माण

जिलाधिकारी के नेतृत्व में मत्स्यगंधा परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान सहरसा . स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर मत्स्यगंधा परिसर की साफ-सफाई की गयी. जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला प्रशासन व नगर निगम के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता अभियान का पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसके तहत एक दिन, एक घंटा, एक साथ मिलकर स्वच्छोत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सहरसा बहुत ही खूबसूरत जगह है. जहां चारों तरफ हरियाली व्याप्त है. इस हरियाली को बरकरार व बचा कर रखना है. उन्होंने कहा कि जहां भी कूड़ा कचरा फैला रहता है, बहुत सारे मवेशी बेजुबान जानवर प्लास्टिक का कचरा निगल लेते हैं. जिसके कारण यह गंभीर रूप से बीमार होकर उनकी मृत्यु भी हो जाती है. ऐसे में हमें स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहना है. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को भी वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाना जरूरी है. इस मौके पर स्वीप कोषांग द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण दिलाया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नगर निगम आयुक्त प्रभात कुमार झा, मंदिर कोषाध्यक्ष मुक्तेश्वर सिंह, मंदिर व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर, वैभव कुमार के अलावा नगर निगम के सफाई कर्मी मौजूद रहे. नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा है. नगर निगम प्रशासन के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा की समाप्ति के बाद भी आगामी छठ पूजा 29 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही नगर निगम द्वारा फॉगिंग मशीन का संचालन एवं गली मुहल्ले में जलजमाव को भी दूर किया जा रहा है. दुर्गा पूजा पंडाल में भी स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि मत्स्यगंधा परिसर में नगर निगम द्वारा सेल्फी पॉइंट का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही क्लीन सहरसा एप का भी निर्माण किया गया है. जहां हर एक जगह पर गंदगी की सूचना मिलने पर साफ-सफाई अविलंब की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस व्हाट्सएप ग्रुप में जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ शहर के सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों को शामिल किया गया है. इस एप के माध्यम से सूचना मिलने पर त्वरित सफाई की जायेगी. स्वच्छ पर्यावरण से ही आने वाली पीढ़ी की रक्षा संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel