घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत स्थित सोराडाबर फुटबॉल मैदान में बांकी आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा हुई. आमसभा में बांकी, बड़ाजुड़ी और भादुआ पंचायत की महिला समूह की सदस्य शामिल हुईं. संकुल की अध्यक्ष मौसमी पाल, सचिव प्रतिमा दास और कोषाध्यक्ष रतनी मुंडा ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. मौके पर जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने आमसभा में कहा कि संकुल संगठन के माध्यम से आजीविका के अवसर सृजित हो रहे हैं. सामुदायिक सहभागिता से सतत आजीविका का विकास हो रहा है. महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है. बैंकिंग सेवाओं की पहुंच ने गरीबी उन्मूलन के मार्ग को भी प्रशस्त किया है. आमसभा का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप जलाकर किया गया. मौके पर सक्रिय महिला समूह के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर प्रमुख सुशीला टुडू, मुखिया रायश्री सामाद, पंसस छायारानी साव, मोतीलाल बेसरा, मनोज बिरुवा, प्रशांत गिरि, संजीव मांडी, मंजू पाल, सबिता महतो, पूनम गोराई, अनुराधा दास, मेनका भकत, संयुक्ता नायक, नीतू घोष समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

