सिकटी. बरदाहा व्यापार मंडल सहयोग समिति के सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र का वितरण नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र विश्वास की उपस्थिति में बीडीओ परवेज आलम के द्वारा प्रदान किया गया. आठ सदस्यों में से सात सदस्यों का चयन निर्विरोध घोषित किया गया था. एससी कोटि में रामसेवक सरदार का चयन मतदान के द्वारा किया गया. अन्य सदस्यों में सामान्य कोटि में रामानंद यादव, विजय कुमार मंडल, कंचन माला देवी, मो असफाक पिछड़ा कोटि में शिवानंद यादव, अति पिछड़ा कोटि में हरि नारायण विश्वास, शिव नारायण मंडल व एससी कोटि में रामसेवक सरदार को प्रमाण पत्र दिया गया. सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल व अध्यक्ष योगेंद्र विश्वास ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

