नावाडीह, नावाडीह प्रखंड के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम के निकट जाहेरथान में रविवार को बासु बिहारी महतो की अध्यक्षता में कुरमी समाज की बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि कुरमी/ कुड़मी समाज की ओर से छह सितंबर को दिल्ली में किये जाने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए नावाडीह से सैकड़ों लोग चार सितंबर को रवाना होंगे. इसके लिए तैयारी समिति का गठन किया गया. इसमें पूर्व प्रमुख मोहन महतो अध्यक्ष, सुरेश कुमार महतो व तापेश्वर महतो उपाध्यक्ष, गौरी शंकर महतो सचिव, जयलाल महतो उप सचिव, देवेन्द्र कुमार महतो कोषाध्यक्ष, निर्मल महतो व जयलाल महतो उप कोषाध्यक्ष चुने गये. बैठक में भोलाराम महतो, सोनू चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

