मधुपुर. शहर के सुभाष चौक केनरा बैंक के निकट बुधवार की सुबह बम की अफवाह से आसपास अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि छोटा काला बैग में लावारिस वस्तु मिलने की सूचना लोगों ने मधुपुर पुलिस को दी. साथ ही बम होने की आशंका व्यक्त किया. भाजपा नेता हेमंत नारायण सिंह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव समेत काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गया. सूचना मिलते ही एएसआइ सामंत कुमार सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सतर्कता से मामले की जांच की. लोगों को वहां से हट जाने को कहा. बैग खोलने पर एक काले रंग का मीटर मिला. बताया जाता है यह मीटर एलपीजी सिलेंडर जांच करने वाला है. एलपीजी सिलेंडर जांच करने वाला मीटर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

