चाईबासा.
दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. दूसरी ओर, चाईबासा शहर के दुकानदार बाजार के हालात देख चिंतित हैं. त्योहारी सीजन में बाजार में भीड़-भाड़ कम है. स्थानीय बाजारों की रौनक गायब है. बाजार का ट्रेंड बदला-बदला नजारा नजर आ रहा है. कपड़े की दुकानों में रौनक नहीं है. कई दुकानों में अपराह्न 12 बजे तक बोहनी (पहली खरीद-बिक्री) नहीं हो पा रही है. शहर में मॉल खुलने और ऑनलाइन खरीदारी की बढ़ती प्रवृत्ति से पारंपरिक लोकल बाजारों पर बुरा असर पड़ा है. स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है.कोरोना काल के बाद लगातार बदलते गये हालात
चाईबासा शहर के दुकानदारों का कहना है कि कोरोना काल से पूर्व ऐसी स्थिति नहीं थी. दुर्गा पूजा शुरू होते ही ग्राहकों की भीड़ लगती थी. कोरोना काल के बाद स्थिति विपरीत होती चली गयी. इसका सबसे बड़ा कारण शहर में मॉल खुलना व ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा है.
लोकल दुकानदार व ग्राहकों में बढ़ी दूरी
गौरतलब हो कि जब से मॉल और ऑनलाइन खरीदारी की संस्कृति ने विस्तार लिया, तब से ग्राहक और स्थानीय दुकानदार के बीच दूरी बढ़ने लगी है. लोगों का ऑनलाइन खरीदारी की तरफ रुझान बढ़ा है. युवाओं के बीच ऑनलाइन खरीदारी का क्रेज है. स्थानीय दुकानदारों की बिक्री पर झटका लग रहा है.मॉल व ऑनलाइन कल्चर कर रहे आकर्षित
दरअसल, मॉल अपने आकर्षक माहौल, विस्तृत पार्किंग और एक छत के नीचे कई ब्रांड्स की मौजूदगी के कारण ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. वहीं, ऑनलाइन खरीदारी में घर बैठे सामान मंगाने की सहूलियत ने लोकल बाजारों से ग्राहकों को दूर कर दिया है. इस दोहरी मार के कारण लोकल बाजार अपना व्यवसाय चलाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं.जिले भर में विख्यात रहे हैं चाईबासा के बाजार
व्यापारियों के अनुसार, वस्त्र व परिधान के लिए चाईबासा में सदर बाजार, जैन मार्केट और कपड़ा पट्टी जिला भर में विख्यात रहे हैं. इन स्थानों पर एक से एक वेरायटी के परिधान उपलब्ध होते हैं. बीते कुछ साल से स्थिति खराब हो रही है. व्यापारियों की परेशानी बढ़ रही है. व्यापारियों के अनुसार, चाईबासा में व्यापार बढ़ाने का दूसरा और कोई साधन नहीं है.सदर बाजार में मेरी कपड़े की दुकान है. जब से ऑनलाइन खरीदारी और मॉल खुल गया है, तब से सदर बाजार की कपडे दुकानों में ग्राहकों की संख्या काफी घट गयी है. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक भी अब ऑनलाइन खरीदारी करने लगे हैं.
– संजय अग्रवाल, सदर बाजार
चाईबासा में ऑनलाइन खरीदारी व मॉल खुलने से वस्त्र और परिधान का व्यापार प्रभावित हुआ है. यहां छोटी- बड़ी करीब 300 रिटेल दुकानें और दर्जनभर से ज्यादा थोक विक्रेता हैं. जो व्यापारी सिर्फ चाईबासा बाजार पर निर्भर हैं, उन्हें थोड़ी परेशानी है. – बिनोद अग्रवाल, थोक विक्रेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

