प्रतिनिधि, मोहनपुर : थाना क्षेत्र के ओराबारी गांव में शुक्रवार की सुबह अचानक एक घर में आग लग जाने से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते प्रदीप राय और उनके भाई बासुदेव राय का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. इस अगलगी की घटना में दोनों भाइयों की तीन लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट होने का दावा किया गया है. पीड़ित परिजनों के अनुसार, घर में रखे नकद 35 हजार रुपये समेत अनाज, कपड़े, कागजात और बर्तन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गये. अचानक आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण जुटे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर के सामान जलकर खाक हो चुके थे. पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर में रखे खाने-पीने के सामान और बच्चों की किताब-कॉपी तक पूरी तरह जल गयी जिससे परिवार में भुखमरी की स्थित पर पहुंच गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया के प्रतिनिधि कृष्णा यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर लाभ दिलाने के लिए पहल की जायेगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

