मोहनिया शहर. थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. तीन माह की एक बच्ची को उसकी मां ने एक एक छात्रा को पकड़ने के लिए दिया, जिसे चुरा कर छात्रा भाग निकली. उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इधर, पीड़ित मां ने थाने में आवेदन दिया है. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गयी है. लेकिन, खबर लिखें जाने तक बच्ची बरामद नहीं हो सकी थी. जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के दरौली गांव निवासी निरहु मुसहर की पत्नी बदमी देवी अपने एक तीन माह व एक साल बच्चियों के साथ बुधवार को मोहनिया आयी थी, जो अपने माता-पिता से मिलने के लिए भभुआ रोड स्टेशन पर गयी थी. महिला के माता-पिता पंजाब जा रहे थे, जहां से मिलने के बाद वह चांदनी चौक पर आयी. उसी दौरान उसके साथ रही तीन साल की बच्ची को प्यास लगी. जिसे पानी पिलाने के लिये बगल में स्कूली ड्रेस पहने खड़ी एक छात्रा को अपने तीन माह की बच्ची को कुछ देर के लिए पकड़ने की बात कहकर दे दिया. इधर बड़ी बच्ची को पानी पिलाने के दौरान थोड़ी ही देर में स्कूली छात्रा तीन माह की बच्ची को लेकर कहीं गायब हो गयी. इसके बाद उसे जगह पर नहीं पाकर इधर उधर काफी खोजबीन की गयी. जब कहीं पता नहीं लगा, तो पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी. इसमें साफ-दिखाई दे रहा है कि एक पिंक और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी छात्रा बच्ची को लेकर भाग रही है. पुलिस गुरुवार को पीड़ित मां को थाने बुला पूरे दिन जांच में जुटी रही. परिजनों ने मोहनिया थाना में आवेदन देकर बच्ची के सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है और टीम गठित कर लड़की की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

