मधुपुर. बिहार के लक्खीसराय जिले के किऊल से फरार हुई लड़की का प्रेमी से विवाद के बाद बुधवार को मधुपुर थाना पहुंची. 18 वर्षीय युवती मूलत: नवादा जिले की रहने वाली है. वह अपने बहन के ससुराल किऊल आयी हुई थी. वहीं से उसने फोन पर मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खमरबाद गांव के अपने प्रेमी मनोज पंडित को फोन से बुलाया और वहां से जसीडीह आ गयी. बताया जाता है कि मनोज अपने दोस्त शाहिद को भी साथ किऊल ले गया था और तीनों जसीडीह आ गये थे. तीनों ने रात जसीडीह स्टेशन में बितायी. इसके बाद प्रेमी के दोस्त से दोनों का विवाद हो गया, जिसके बाद तीनों मधुपुर थाना पहुंच गया. पुलिस ने युवती के परिजनों को मामले की सूचना देते हुए थाना में बुलाया है. बताया जाता है कि लड़की कही फोन कर रही थी. गलती से वह फोन मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खमरबाद गांव के एक मनोज को लग गया. इसके बाद फोन पर उससे बीच बातचीत होने लगी. इसी क्रम में लड़की युवक के प्रेम जाल में फंस गयी. पिछले एक साल से दोनों बीच मोबाइल से बातचीत हो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

