मोहनिया शहर.
शुक्रवार को नगर पंचायत की ओर से दुर्गापूजा की तैयारियों को देखते हुए स्टूवरगंज बाजार में अतिक्रमण को ले विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण कर लगाये गये प्लास्टिक व तिरपाल को हटा दिया गया. नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया कि त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए यह कार्रवाई की गयी है. साथ ही लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता और व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

