9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान में छठे स्थान पर पहुंचा जिला

जिले में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत पौधारोपण की प्रक्रिया जारी है.

सासाराम ऑफिस. जिले में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत पौधारोपण की प्रक्रिया जारी है. इस अभियान में जिला फिलहाल राज्य के 38 जिलों में छठे स्थान पर पहुंचा है. जिले के कुल 2832 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में से 2295 स्कूलों ने पौधा लगाने की शुरुआत कर दी है. यानी अब तक 81 प्रतिशत स्कूलों ने अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की है. अभियान के तहत जिले को 1 लाख 98 हजार 240 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. लेकिन अब तक सिर्फ 44 हजार 485 पौधे ही लगाये जा सके हैं, जो मात्र 22.44 प्रतिशत है. हालांकि, निर्धारित लक्ष्य की तुलना में प्रगति बेहद धीमी है. इस कारण इस धीमी प्रगति पर अधिकारियों ने गंभीर चिंता जतायी है और कड़ा रुख अपनाया है. इसको लेकर सोमवार को श्री शंकर इंटर स्तरीय स्कूल तकिया सासाराम में कंप्यूटर शिक्षकों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रोहित रोशन ने की. बैठक में शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक पौधा लगवाकर उसकी फोटोग्राफी इको क्लब फोर मिशन लाइफ पोर्टल पर अपलोड कराएं. उधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने भी पत्र जारी कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 100 स्कूल वाले प्रखंडों से कम से कम 2500 और 100 से अधिक स्कूलों वाले प्रखंडों से 5000 फोटो पोर्टल पर अपलोड कराना अनिवार्य है. यदि लक्ष्य के अनुरूप फोटो अपलोड नहीं किये गये तो संबंधित बीइओ पर कार्रवाई की जायेगी. अभियान के नियमों के अनुसार, स्कूल में नामांकित प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपनी मां के साथ पौधा लगाते हुए फोटो अपलोड कराना अनिवार्य है. इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों और माताओं को जोड़ना है. लेकिन जिले में प्रगति संतोषजनक नहीं होने से लक्ष्य की प्राप्ति मुश्किल होती दिख रही है. जिले की मौजूदा स्थिति यह संकेत देती है कि अगर तेजी से पौधारोपण और फोटो अपलोड की प्रक्रिया नहीं बढ़ायी गयी तो तय समय पर लक्ष्य हासिल करना कठिन होगा. अभियान की अंतिम तिथि 15 सितंबर तय की गयी है. अब देखना यह होगा कि जिले के स्कूल निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर पाते हैं या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel