दुर्गापुर.
पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर-1 ब्लॉक कांग्रेस की ओर से गुरुवार को आशीष मार्केट में विरोध सभा और सार्वजनिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य आम नागरिकों के मतदान के अधिकारों की रक्षा करना और चुनाव आयोग व भाजपा पर लगे वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ आवाज उठाना था.जिला अध्यक्ष ने की कड़ी आलोचना
सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने चुनाव आयोग और भाजपा के कथित संयुक्त षड्यंत्र की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान अधिकारों की सुरक्षा सबसे जरूरी है.
नेताओं ने किया नागरिकों को जागरूक
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस नेता रंजीत मुखर्जी और सुदीप्त कर्मकार ने भी नागरिकों से अपील की कि वे अपने मताधिकार को लेकर जागरूक रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाएं. पूरे कार्यक्रम का संचालन दुर्गापुर-1 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रबिन गांगुली ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

