22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्युषण महापर्व के पंचम दिन जैनियों ने की उत्तम सत्य धर्म की विशेष आराधना

NAWADA NEWS.आत्मशोधन का महापर्व पर्युषण के पांचवें दिन जैन धर्मावलंबियों ने पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ दशलक्षण धर्म के पंचम स्वरूप उत्तम सत्य धर्म की विशेष पूजा-अर्चना की और सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

श्रद्धालुओं ने जीवन में सत्य धर्म के अनुपालन का लिया संकल्प

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

आत्मशोधन का महापर्व पर्युषण के पांचवें दिन जैन धर्मावलंबियों ने पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ दशलक्षण धर्म के पंचम स्वरूप उत्तम सत्य धर्म की विशेष पूजा-अर्चना की और सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. सोमवार को आयोजित इस धर्मिक अनुष्ठान के दौरान जैनियों ने गुणावांजी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र व अस्पताल रोड स्थित जैन मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. दैनिक स्तर पर होने वाले पूजा-अर्चना के क्रम में श्रद्धालुओं ने देव शास्त्र गुरु पूजन व चौबीसी पूजन आदि किया. इसके बाद दशलक्षण धर्म पूजन के साथ ही उत्तम सत्य धर्म की विशेष आराधना करते हुए अपने व्यवहारिक जीवन में सत्य धर्म के अनुपालन का संकल्प लिया. इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में जैन समाज से जुड़े लोगों में शामिल लक्ष्मी जैन, खुशबू जैन, अभिषेक जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन सहित कई अन्य सामाजिक प्रतिनिधिगण शामिल हुए. पूजा के दौरान बताया गया कि उत्तम सत्य धर्म दशलक्षण धर्म की पंचम अवधारणा है.उत्तम सत्य धर्म पर प्रकाश डालते हुए दीपक जैन ने बताया कि सत्य धर्म का अर्थ केवल सच बोलना ही नहीं, बल्कि सत्य का अनुभव करते हुए उस अनुभव को अपने व्यवहार, वाणी और भावना में समाहित करना है. यह जीवन का स्वभाव व हर प्राणी का ऐसा आंतरिक गुण है, जो सभी के लिए करुणा, न्याय व ईमानदारी के मार्ग को प्रशस्त करता है. उन्होंने कहा कि छल-कपट, अंधभक्ति व व्यर्थ की हिंसात्मक गतिविधियों से परे रहकर सच कहते समय सभी के प्रति अंतःकरण से प्रेम व सद्भाव रखना ही उत्तम सत्य धर्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel