13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैनपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की भूमि का सीएम ने किया निरीक्षण

10:45 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड किया, नेताओं वे अधिकारियों ने किया स्वागत

चैनपुर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को कैमूर जिले के चैनपुर पहुंचे़. उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया. सीएम ने चैनपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए चिह्नित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया़ साथ ही अधिकारियों को इस परियोजना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सीएम बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के अपने वादे को पूरा करते हुए हेलीकॉप्टर से सीधे उक्त स्थल पर पहुंचे, जहां राज्य का एक नया मेडिकल कॉलेज आकार लेने वाला है.

10:45 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर किया लैंड, हुआ स्वागत

बुधवार को 10:45 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर चैनपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्नित जमीन के ऊपर मंडराने लगा. सीएम के स्वागत के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. पटना के कमिश्नर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह पहले ही पहुंचे थे. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के साथ जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे. सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे ही हेलीकॉप्टर से उतरे, तो अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया़ वहीं, जदयू कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें बुके देकर उनका अभिवादन किया. इधर, मुख्यमंत्री के समर्थन में मौजूद सैकड़ों लोग ने नारे लगा रहे थे. हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया.

कॉलेज के प्रस्तावित मॉडल का किया अवलोकन

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री उस स्थल पर पहुंचे, जहां मेडिकल कॉलेज का मॉडल रखा हुआ था. मुख्यमंत्री ने बारीकी से मेडिकल कॉलेज के प्रस्तावित मॉडल का अवलोकन किया. संबंधित जमीन के नक्शे का भी अवलोकन किया, जिस पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है. उन्होंने भूमि का भी अवलोकन किया. बताया जा रहा है कि चैनपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि कृषि विभाग की है, जो लगभग 25 एकड़ में फैली है. इस स्थलीय निरीक्षण के बाद लोगों के मन में चैनपुर में मेडिकल कॉलेज का सपना आकार लेने लगा है.

मुख्यमंत्री के चैनपुर में स्थलीय निरीक्षण के बाद अटकलों पर लगा विराम

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी. उसी समय ये मेडिकल कॉलेज को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी थी. कभी मोहनिया, कभी भभुआ, तो कभी चैनपुर में मेडिकल कॉलेज बनने की चर्चा होती रही. जिले के मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बनाने का दावा भी करने लगे थे. वहीं, अधिकारियों ने भी स्थलीय निरीक्षण किया था. लेकिन, मेडिकल कॉलेज कहां बनेगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था. सिर्फ लोगों के बीच चर्चाएं चलती रही. मंगलवार की शाम जब लोगों को पता चला कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेडिकल कॉलेज के लिए चिह्लित जमीन का निरीक्षण करने के लिए चैनपुर आ रहे हैं, तो लोगों में एक उम्मीद जाग उठी कि अब चैनपुर में ही मेडिकल कालेज का निर्माण होगा. वहीं, बुधवार को जैसे ही सीएम नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि पर बने हेलीपैड पर उतरा, सभी तरह के अटकलों पर विराम लग गया. मौके पर उपस्थित लोगों सहित स्थानीय लोगों ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाये.

मेडिकल कॉलेज बनने से जिला में ही गंभीर मरीजों का हो सकेगा इलाज

लोगों का कहना था कि यदि चैनपुर में मेडिकल कॉलेज बनता है, तो जिले के लोगों को इलाज के लिए बनारस सहित अन्य शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. बनारस और पटना आने जाने में लोगों का होने वाला खर्च भी बचेगा. कैमूर पहाड़ी के गोद में बसे इस चैनपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद आदिवासी बहुल इस क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है़ अभी तक गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए यहां के लोगों को बनारस या पटना का रुख करना पड़ता था. इसमें समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी. लेकिन, मेडिकल कॉलेज का निर्माण चैनपुर में होने के बाद जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी. लोगों ने बताया कि आप आये इसकी हमें काफी खुशी है. अब हमारे बच्चों को डाक्टरी की पढ़ाई पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हमलोगों को इलाज के लिए भी अब भटकना नहीं पड़ेगा. यह हमारे लिए किसी सपने के सच होने जैसा ही है. मुख्यमंत्री के स्थली निरीक्षण के बाद चैनपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण में जो भी अड़चन है, उसे दूर करने की दिशा में तेजी आने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री के इस दौरे ने स्थानीय लोगों में एक नयी उम्मीद और विश्वास पैदा हुआ है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण की दिशा में तेजी से प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel