स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में मंत्री, एमएलसी व पार्षदों ने किया सामूहिक श्रमदान
मेयर ने कहा- कार्यक्रम की समय से नहीं दी गयी सूचना, जिस कारण नहीं ले सके भाग
वरीय संवाददाता, गया जी. स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. लोग अपने आसपास सफाई बनाये रखें. निगम के सभी कर्मी निरंतर इस काम में लगे रहते हैं. लेकिन, पब्लिक स्पॉट पर सफाई बरकरार रखना बहुत ही मुश्किल काम होता है. लोगों का जब तक सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक स्वच्छ गया जी का सपना साकार नहीं होगा. यह बातें नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के मौके पर गुरुवार को कहीं. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, एमएलसी कुमुद वर्मा, नगर आयुक्त कुमार अनुराग के साथ निगम के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ लोगों ने एक घंटे का सामूहिक श्रमदान किया. सांकेतिक रूप से श्रमदान के दौरान सफाई अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के साथ लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया. दिग्घी तालाब शहर के मुख्य तालाबों में से एक है, इसीलिए इस तालाब परिसर का चयन किया गया. इस कार्यक्रम से यह संदेश दिया गया कि सफाई का कार्य सभी नागरिकों का कर्तव्य है. इसे सिर्फ सफाईकर्मी की जिम्मेदारी नहीं समझनी चाहिए. सभी लोग मिलकर शहर को साफ बनाने का अगर संकल्प लेते हैं, तो वास्तविक में गया जी को सबसे स्वच्छ और जगमग गया जी बनने से कोई नहीं रोक सकता है.नेताओं ने दिया स्वच्छता का संदेश
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान एक घंटे एक साथ जन भागीदारी सफाई अभियान में शामिल होकर सामूहिक रूप से श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी. इससे आम लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया है. यह इसीलिए कि स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण के लिए हम सबों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. बिना जन सहयोग से शहर स्वच्छ व सुंदर नहीं बन सकता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के बेहतरीन कार्य ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 27वां स्थान एवं बिहार में नंबर वन आने से सभी को प्रोत्साहन मिला है. देश के बड़े शहरों को पीछे छोड़ कर गया जी ने इस बार ये मुकाम हासिल किया है. मौके पर एमएलसी कुमुद वर्मा ने भी लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और प्रतिदिन कुछ समय स्वच्छता कार्यों में लगाकर समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सहयोग दें.इन स्थानों पर किया श्रमदान
नगर निगम ने स्वच्छता ही सेवा-2025 के तहत दिग्घी तालाब परिसर के अलावे आजाद पार्क, पिताहमहेश्वर, सीताकुंड, निगम स्टोर, डेल्हा महावीर स्थान, रामशिला, फल्गु देवघाट, अक्षय वट, कर्बला के निकट स्थित स्थानों में संबंधित वार्ड पार्षद व सफाई कर्मियों की देखरेख में सामूहिक श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया है. मौके पर उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद, शशिकांत, वार्ड 37 की पार्षद सारिका वर्मा, वार्ड 20 के पार्षद धर्मेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर आसिफ सेराज, स्वच्छता पदाधिकारी शुभम कुमार, सीएसआइ आदि मौजूद रहे.समय पर नहीं मिलती कार्यक्रम की सूचना : मेयर
समय पर निगम से कार्यक्रम की सूचना नहीं दी जाती है. पटना में रहते समय निगम से फोन किया गया. इस तरह से कार्यक्रम की सूचना निगम के मेयर को नहीं दी जाती है. पहले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में चर्चा होती है. उसके बाद तिथि तय होती है. इस कारण ही उनके साथ कोई भी पार्षद कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. एक-दो पार्षद को छोड़ कार्यक्रम में कोई भाग नहीं लिये. यह बातें मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहीं. उन्होंने कहा कि वे या कोई पार्षद इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिये हैं. नगर विधायक सह मंत्री निगम पर हाल के दिनों में 600 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप लगाते रहते हैं. उसके बाद भी कार्यक्रम में भाग लेना हास्यास्पद ही लगता है. मेयर ने कहा कि निगम की ओर से शहर की बेहतरी के लिए हर काम अधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर करते हैं. यहां के कामों में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाती है. निगम के काम पर लोगों की भी पैनी नजर रहती है. इसके बाद भी आरोप लगाना पूरी तौर से राजनीति से प्रेरित लगता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

