Jamshedpur news.
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) कमल किशोर सिन्हा ने बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षात्मक कदम क्या उठाये जा रहे हैं, उसके बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की. खास तौर पर भीड़ नियंत्रण और रेलवे के ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की सुरक्षा के साथ ही रेलकर्मियों के कार्य के दौरान सेफ्टी को विस्तार से उन्होंने देखा. इस दौरान उनके साथ रेलवे के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे. इसके अलावा किसी तरह की आपात स्थिति में क्या तैयारियां है, कैसे आपात स्थिति से निबटा जायेगा, कैसे एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन का मूवमेंट होगा और कैसे इसका सायरन बजेगा और कैसे कर्मचारी इस पर रिएक्ट करेंगे, इसकी भी उन्होंने बारीकी से जांच की.सीआरएस सुबह टाटानगर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) और संबंधित विभागों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा मानकों, तैयारियों और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारियां दीं. अधिकारियों ने रेलवे की आपदा प्रबंधन तैयारियों को विस्तार से समझाया. टाटानगर में निरीक्षण के बाद सीआरएस कमल किशोर सिन्हा बादामपहाड़ मार्ग की ओर रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने हल्दीपोखर रेलवे हाल्ट और वहां स्थित यार्ड में लोडिंग और अनलोडिंग व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने माल लदान, उतारने की प्रक्रिया, सुरक्षा उपायों और ट्रैक की स्थिति का भी अवलोकन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

