हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के पोखर मोहल्ला स्थित एक मकान में नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार के दिन छापेमारी कर फिनायल बनाने के नाम चल रहे नकली शराब फैक्ट्री का का भंडाफोड़ किया गया. मौके भारी मात्रा में तैयार विदेशी शराब के साथ विभिन्न ब्रांड के दो सौ खाली बोतल, विभिन्न बांड के स्टीकर, स्कैनर स्टीकर सहित अन्य सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये लोगों में अंकित कुमार और रोहित कुमार को पकड़ा गया. दोनों करतहां थाना क्षेत्र के घटारो के रहने वाला है.
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के जगदंबा स्थान स्थित एक घर में फिनायल बनाने के नाम नकली शराब कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के नेतृत्व में एक टीम थाना क्षेत्र के जगदंबा स्थान स्थित एक घर पहुंच कर सघन छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घर में रखा 90 एमएल के 250 बोतल नकली विदेशी शराब, एक ड्राम में रखा लगभग तीस लीटर अर्ध निर्मित शराब, रॉयल स्टैग और मैग डवेल्स के स्टीकर, स्कैनर स्टीकर, विभिन्न ब्रांड के 200 बोतल खाली बोतल, पचिंग मशीन के अलावा शराब बनाने के अन्य समान बरामद किया गया. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के बाद बरामद सामान को जब्त कर नगर थाना लाया गया.
इधर मोहल्ले में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री भंडाफोड़ होने की खुलासा होते ही आसपास के सैकडों लोग जुट गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी दिनों से इस मकान में नकली शराब बनाने का काम चल रहा था. पूछे जाने पर बताया जाता था कि फिनायल का काम होता है. देर रात में लोग चार चक्का से आते थे.
सिकंदर कुमार, नगर थानाध्यक्ष, हाजीपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

