13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : टेंडर में गड़बड़ी को लेकर दो दर्जन मामले हाइकोर्ट पहुंचे

ग्रामीण कार्य विभाग : अप्रैल से लेकर अब तक तीन सदस्यीय कमेटी ने किया था टेंडर का निबटारा.

रांची.

ग्रामीण कार्य विभाग में ग्रामीण सड़कों के टेंडर में गड़बड़ी को लेकर दो दर्जन से अधिक मामले हाइकोर्ट में पहुंच गये हैं. टेंडर निबटारा से संतुष्ट नहीं होने पर ठेकेदारों ने न्यायालय से गुहार लगायी है. ये आंकड़े पांच माह यानी इस साल अप्रैल से लेकर अब तक के हैं. टेंडर निबटारा में गड़बड़ी करने व नियम संगत कार्य नहीं करने का आरोप लगाया गया है. ऐसा पहली बार है, जब इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में मामले न्यायालय में चले गये हैं. विभाग लगातार इन मामलों की मॉनिटरिंग कर रहा है.

विभाग में काफी समय से अभियंता प्रमुख नहीं थे. टेंडर निबटारा अभियंता प्रमुख के स्तर पर होता है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में विभाग ने एक वैकल्पिक व्यवस्था की थी. तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी. इनमें ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता व विशेष प्रमंडल के मुख्य अभियंता के साथ ही एक आंतरिक वित्तीय सलाहकार थे. इन्हें ही टेंडर निबटारा की जिम्मेवारी दी गयी थी. इनके माध्यम से ही सारे टेंडर का निबटारा किया गया, जिसे न्यायालय में चुनौती दी गयी है.

वर्ष 2022 में हुई थी शिकायतें, जांच लटकी रह गयी

वर्ष 2022 में भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के टेंडर में गड़बड़ी को लेकर करीब 50 शिकायतें हुई थीं. मामला केंद्रीय सचिव तक पहुंचा था. इस मामले में तत्कालीन विभागीय सचिव ने जांच का भी आदेश दिया था, पर जांच नहीं हो सकी. मामला लटका रह गया. इस मामले में किसी को न्याय भी नहीं मिला और न ही किसी पर कार्रवाई हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel