रिविलगंज. नगर पंचायत रिविलगंज क्षेत्र के लोहा टोला सरयू नदी के किनारे स्थित राम-लखन दास के मठिया के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह मुन्ना के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कराया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित शिक्षकों व सम्मानित नागरिकों ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और नमन कर किया गया. इसके बाद शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उनके योगदान की सराहना की गयी. इस दौरान शिक्षक श्रीकृष्ण कुमार सिंह, शिक्षक जितेंद्र नाथ पांडेय, शिक्षक प्रभु नारायण मिश्रा,शिक्षक प्रभा शंकर गिरि,शिक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता,पूर्व मुखिया प्रत्याशी दिनेश्वर सिंह, भाई बीरेंद्र सिंह, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह मुन्ना आदि वक्ताओं ने स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, देश डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे जीवन में शिक्षक का स्थान बेहद खास होता है. वही कार्यक्रम का संचालन अभिषेक शर्मा ने किया. इस अवसर पर शिक्षक संजीव सिंह,डीलर पप्पू सिंह, ओम प्रकाश सिंह, नगेंद्र सिंह, जोगिंद्र सिंह, सरपंच पप्पू सिंह, लाठीधर सिंह, हरिनाथ सिंह, भरत सिंह,गजेंद्र सिंह, चुन्नू कुमार सिंह, फौजदार सिंह, मनु कुमार, गजेंद्र सिंह, दीपक ठाकुर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

