मांडर.
संत जेवियर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्राचार्य फादर जॉन शैलेंद्र टोप्पो ने शिक्षक दिवस की विस्तृत जानकारी दी. छात्र-छात्राओं से कहा कि वह अपने गुरुजनों का सम्मान करें. उनके बताये रास्ते पर चलें और उनके निर्देशों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें. तभी शिक्षक दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी. वरीय शिक्षक जमालुद्दीन अंसारी ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की भूमिका के संबंध में बताया. छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर अनीमा लकड़ा, नेहा निधि कुजूर, निखत परवीन, सोनी केरकेट्टा, अमोला खलखो, नेली कंचन, आश्रित खलखो, फिलिसीता खलखो, संगीता कुजूर, शोभा सुरीन, ब्रिटो सोरेंग, संदीप गोप, आशुतोष साहू, वॉइलीन टोप्पो, अन्ना सोनिया लकड़ा, ज्योति प्रभा एक्का, नूतन डांग, भरत खलखो, फिलिप टोप्पो आदि उपस्थित थे.मांडर 3, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

