भरगामा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार ललन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल कराने की मांग को लेकर शिक्षक व कर्मचारी आगामी 01 सितंबर को काला दिवस मनायेंगे. यह कार्यक्रम नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के हजारों शिक्षक व कर्मचारी काला पट्टी बांधकर अपने-अपने विद्यालयों व कार्यालयों में कार्य करेंगे व सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

