15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ता विफल, आज से पिपरवार रेलवे लाइन फेज वन का कार्य बंद

मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग गंझूटोला में रैयतों की बैठक रैयत विस्थापित मोर्चा नावाडीह शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा की अध्यक्षता में हुई.

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग गंझूटोला में रैयतों की बैठक रैयत विस्थापित मोर्चा नावाडीह शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पूर्वनियोजित कार्यक्रम छह सितंबर को मैक्लुस्कीगंज टू पिपरवार रेलवे लाइन फेज वन को अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा पर चर्चा की गयी. रैविमो व रैयतों से वार्ता के लिए अशोका परियोजना पदाधिकारी जेके सिंह, एलएंडआर मैनेजर राजीव रंजन, एरिया सुरक्षा अधिकारी हेमचंद महतो हेसालौंग गंझूटोला पहुंचे. बैठक में आये सीसीएल के पदाधिकारियों ने प्रबंधन की ओर से अब तक नौकरी व मुआवजा सहित अन्य मांगों के संबंध में हुई कागजी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. साथ ही आश्रितों से 10 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा गया. रैविमो सहित आश्रितों से पिपरवार महाप्रबंधक संजीव कुमार की फोन पर बात भी हुई. लेकिन अधिकारियों के द्वारा बार-बार छले जाने से आश्रित ठगा महसूस कर रहे हैं. वार्ता में आये पदाधिकारियों के प्रस्ताव का विरोध करते हुए छह सितंबर से उक्त रेलवे लाइन फेज वन को बाधित कर बंद करने की घोषणा को बरकरार रखा. बैठक में हेमलाल गंझू, कृष्णा भोगता, रमेश साहू, विनय टोप्पो, सुकर गंझू, सुनील मुंडा, सुरेंद्र गंझू, ताहिर अंसारी, फिरोज खान, रूपन गंझू, मंगरा मुंडा, फूलमनी देवी, सीता देवी, देवंती देवी अन्य मौजूद थे.

रैविमो, रैयतों व सीसीएल प्रबंधन के बीच नहीं हो सकी सकारात्मक बातचीत

फ़ोटो 4 – बैठक में शामिल रैविमो व रैयतों के साथ सीसीएल प्रबंधन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel