लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट के पदाधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सिहोडीह स्थित प्रगति केंद्र के सभागार में प्रतिभावान खिलाड़ियों को शॉल, बुके व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.खिलाड़ियों को खेल जगत में अव्वल दर्जा प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया गया, ताकि हमारे जिले में खेल के क्षेत्र में मान प्रतिष्ठा बनी रहे व जिले का नाम रोशन हो. क्लब के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में छात्र-छात्रा एवं युवा- युवती सभी अपने मोबाइल के माध्यम से गूगल, फेसबुक एवं व्हाट्सएप में अपने समय को व्यतीत करते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आयी है. इससे लोग अस्वस्थ रहने लगे हैं. इससे उनकी मानसिक स्थिति सुदृढ़ नहीं बन पाती है. ऐसी स्थिति में हमारे जिले एवं प्रदेश के बच्चे -बच्चियों को खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है.
खेल के क्षेत्र में लोगों को आगे आना चाहिए
इसी परिप्रेक्ष्य में सरकार द्वारा भी अच्छे खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आरक्षण दिया जा रहा है, जिसका लाभ युवा व युवती ले सकते हैं, इसलिए खेल के क्षेत्र में लोगों को आगे आना चाहिए ताकि हमारे जिले वो प्रदेश का नाम रोशन हो सके, और उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हो सके. क्लब के निदेशक राजेश गुप्ता ने कहा कि आज के समय में खेल बहुत आवश्यक है. समारोह में अंकित कुमार को बैडमिंटन, प्रेम सिंह को क्रिकेट, सागर कुमार रजक को जूडो, रूपा कुमारी को कबड्डी, सोनू कुमारी को खोखो एवं विवेक कुमार को फुटबॉल के लिए शॉल, बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कइस कार्यक्र के आयोजन में क्लब के कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार शर्मा, मसरूरआलम सिद्दीकी, अवनीश अंशु की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

