एसपी ने धोरैया थाना का किया निरीक्षण अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्ष को दिया निर्देश धोरैया. बांका एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को धोरैया थाना का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि थाना के विभिन्न पंजियों की जांच की गयी, जहां त्रुटियां पायी गयी उसमें सुधार का निर्देश थानाध्यक्ष अमित कुमार को दिया गया. गुंडा पंजी, लूट पंजी आदि को अपडेट करते हुए पूर्व के लंबित मामलों में आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. थाना में किस तरह रिकॉर्डस का मेंटेनेंस होता है या नहीं, अपडेट है या नहीं, गस्ती की क्या स्थिति है, केस डिस्पोजल की स्थिति का रिव्यू किया गया. थाना के सभी अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया गया, साथ ही अनुसंधान के लिए जो भी केस लंबित हैं और उसके लिए थाना स्तर से क्या कार्रवाई की जा रही है, इसका रिव्यू किया गया. एसपी ने बताया कि यहां बालू खनन की कई शिकायतें आती रहती है, चूंकि सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड का है. ऐसे में वहां के थाना प्रभारी से भी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों पर भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा जो भी यहां गुंडा तत्व हैं और गलत गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोगों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया कि कुछ कांडों का चार्ज हैंडओवर करने की जो प्रक्रिया है उसमें अभी समय लग रह रहा है, उसमें तेजी लाने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए गए हैं. तीव्र गति से अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस पदाधिकारी के बीच कार्य का बंटवारा किस तरह से किया गया है. गस्ती तथा ओडी पदाधिकारी के क्रियाकलापों की भी जांच की गयी. क्राइम कंट्रोल की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष को दिये गये. सीसीए तथा निरोधात्मक कार्रवाई के संदर्भ में डिटेल में समीक्षा की गयी. पुलिस को व्यवहारिक रहने की बात कही ताकि आम लोगों को कोई दिक्कत न हो. एसपी ने अपराध रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित अपराधों के विषय में पूछताछ की. इसके पूर्व एसपी के आगमन पर पुलिस कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी सहित थाना के अवर निरीक्षक संजय सिंह, सुरज कुमार, अजय कुमार, रामदुलार प्रसाद, विजय कुमार, एएसआई सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे. धोरैया. बांका एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने गुरुवार को धोरैया थाना का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि थाना के विभिन्न पंजियों की जांच की गयी, जहां त्रुटियां पायी गयी उसमें सुधार का निर्देश थानाध्यक्ष अमित कुमार को दिया गया. गुंडा पंजी, लूट पंजी आदि को अपडेट करते हुए पूर्व के लंबित मामलों में आरोपितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. थाना में किस तरह रिकॉर्डस का मेंटेनेंस होता है या नहीं, अपडेट है या नहीं, गस्ती की क्या स्थिति है, केस डिस्पोजल की स्थिति का रिव्यू किया गया. थाना के सभी अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया गया, साथ ही अनुसंधान के लिए जो भी केस लंबित हैं और उसके लिए थाना स्तर से क्या कार्रवाई की जा रही है, इसका रिव्यू किया गया. एसपी ने बताया कि यहां बालू खनन की कई शिकायतें आती रहती है, चूंकि सीमावर्ती क्षेत्र झारखंड का है. ऐसे में वहां के थाना प्रभारी से भी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों पर भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा जो भी यहां गुंडा तत्व हैं और गलत गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोगों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया कि कुछ कांडों का चार्ज हैंडओवर करने की जो प्रक्रिया है उसमें अभी समय लग रह रहा है, उसमें तेजी लाने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए गए हैं. तीव्र गति से अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस पदाधिकारी के बीच कार्य का बंटवारा किस तरह से किया गया है. गस्ती तथा ओडी पदाधिकारी के क्रियाकलापों की भी जांच की गयी. क्राइम कंट्रोल की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष को दिये गये. सीसीए तथा निरोधात्मक कार्रवाई के संदर्भ में डिटेल में समीक्षा की गयी. पुलिस को व्यवहारिक रहने की बात कही ताकि आम लोगों को कोई दिक्कत न हो. एसपी ने अपराध रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित अपराधों के विषय में पूछताछ की. इसके पूर्व एसपी के आगमन पर पुलिस कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी सहित थाना के अवर निरीक्षक संजय सिंह, सुरज कुमार, अजय कुमार, रामदुलार प्रसाद, विजय कुमार, एएसआई सत्येंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

