मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर थाना क्षेत्र के सबनपुर गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है. सबनपुर गांव वासी कारू मंडल के 17 वर्षीय दिव्यांग पुत्र गोविंद मंडल अपने घर से बाहर घूमने गया था. दोपहर तक जब वह अपने घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. बाद में उसकी मां ने दोपहर करीब एक बजे तालाब के पास उसका पेंट देखा, जब तालाब में देखा तो तालाब में डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी. शव का ऊपरी हिस्सा दिखाई दे रहा था. उसकी मां के हो-हल्ला करने पर गांव के लोग आए और उसके शव को तालाब से बाहर निकाला. परिजन रोते-बिलख रहे थे. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

