14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालाब में डूबने से बालक की मौत

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के तेतरियाटांड़ गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक तेतरियाटांड़ निवासी बैजनाथ मंडल का 10 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के तेतरियाटांड़ गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक तेतरियाटांड़ निवासी बैजनाथ मंडल का 10 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है. उसके चाचा बजरंगी मंडल ने बताया कि राहुल दोपहर बाद गांव के ही तीन-चार बच्चे के साथ चरमा तालाब में स्नान करने गया था. इसी दौरान राहुल गहरे पानी में चल गया. राहुल को डूबते देख साथ नहाने गये बच्चाें ने हो-हल्ला किया. आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे और खोजबीन करते हुए राहुल को पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल ले गये. अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही उसकी मां रिंकू देवी, पिता बैद्यनाथ मंडल समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था.

नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव के समीप किउल नदी में नहाने के दौरान एक किशोर के डूबने से मौत हो गया. किशोर के शव को जिला प्रशासन की पहल पर एनडीआरएफ की टीम ने 24 घंटे बाद नोनगढ़ नदी घाट से बरामद किया. मृतक किशोर मंझवे गांव निवासी शनिचर यादव का 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार है. ग्रामीणों ने बताया गया कि हम लोगों को सूचना मिली कि शुक्रवार की शाम से शनिचर यादव के पुत्र दिलखुश कुमार लापता है. जब उसकी खोजबीन की, तो उसका कपड़ा व चप्पल नदी किनारे पड़ा मिला. इससे लोगों को संदेह हुआ कि दिलखुश नदी में डूब गया है. ग्रामीणों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन किशोर का पता नहीं चल पाया. इसके बाद मामले की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पदाधिकारी द्वय ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और घंटों मशक्कत के बाद किशोर का शव नोनगढ़ नदी घाट से बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया. किशोर की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel