11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर में पंडाल का शुभेंदु ने किया पूजा उद्घाटन

गुरुवार को ट्रंक रोड स्थित खुदीराम मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने राज्य के विपक्षी दल भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी दुर्गापुर पहुंचे. उन्होंने विधिवत पंडाल का उद्घाटन किया और शहर वासियों को शुभकामनाएँ दी.

दुर्गापुर.

गुरुवार को ट्रंक रोड स्थित खुदीराम मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने राज्य के विपक्षी दल भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी दुर्गापुर पहुंचे. उन्होंने विधिवत पंडाल का उद्घाटन किया और शहर वासियों को शुभकामनाएँ दी. इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए नागरिकों से आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ वोट देने का आह्वान किया.

राज्य सरकार व प्रशासन पर बरसे

शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता उच्च न्यायालय द्वारा करंट लगने से 11 लोगों की मौत पर रिपोर्ट तलब करने के बाद नगर पालिका, बिजली विभाग और कोलकाता पुलिस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धर्म के नाम पर राजनीति करती रही है और बंगाल में तृणमूल के गुंडों द्वारा सिंडिकेट शासन और अवैध कोयला खनन से जिले के नागरिकों को खतरे में डाला जा रहा है. अधिकारी ने शिक्षक नियुक्तियों को केवल दिखावा करार दिया और कहा कि परीक्षार्थियों को नौकरी नहीं मिलने वाली है.

बदलाव और भावी योजना

उन्होंने कहा कि बंगाल में बदलाव जरूरी है और भाजपा सत्ता में आने पर राज्य में समान प्रकार के विकासात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रम लागू किए जाएंगे, जैसा कि देवघर में हुआ. शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ कटाक्ष किया और कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेताओं को तृणमूल दबा देती है. उद्घाटन के दौरान दुर्गापुर के विधायक लखन घरुई, अभिजीत दत्त सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel