प्रियजनों ने हत्या कर फंदे पर लटकाने का लगाया आरोप रफीगंज. रफीगंज के अदलपुर गांव में बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में दीपक पासवान की 29 वर्षीय पत्नी साकन्ति देवी की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ पप्पू पासवान, एएसआइ बबनजीत कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. मृतिका के भाई उपहारा थाना क्षेत्र के गैनी गांव निवासी रघुनंदन पासवान के पुत्र मनोज कुमार पासवान ने बताया कि उनकी बहन का विवाह वर्ष 2013 में रफीगंज थाना क्षेत्र के राजेंद्र पासवान के पुत्र दीपक पासवान के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही बहन के साथ मारपीट किया जाने लगा था. कई बार सामाजिक स्तर पर बैठक भी हुई. मेरी बहन हाल ही में अपने मायका गैनी गांव से जितिया पर्व के अगले दिन ससुराल में मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही रोजगार योजना के तहत फार्म भरने के लिए आयी थी. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने जानकारी दी कि आपकी बहन की मौत हो गयी है. बहन को ससुराल वाले जान मार कर फांसी पर लटका दिये हैं. वही ग्रामीणों के अनुसार महिला ने खुदकुशी की है. हालांकि, पुलिस इसकी प्रत्येक पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है. ससुराल वालों से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

