Jamshedpur news.
जनता दल (यूनाइटेड) ने दुर्गा पूजा के दौरान शहर की चरमराती यातायात व्यवस्था को लेकर बुधवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में त्योहार के समय लोगों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने की मांग की. जदयू नेताओं का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई और मानगो जैसे प्रमुख बाजारों में खरीदारी के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं, जिससे सड़कों पर भीषण जाम लग जाता है. इससे आम जनता, विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को भारी असुविधा होती है. दूसरी ओर त्योहार के समय पुलिस द्वारा अत्यधिक ट्रैफिक चेकिंग करने से लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है. शहर के कई महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल के काम न करने से दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है. खासकर मानगो पुल, डिमना रोड, गोलमुरी और बर्मामाइंस जैसे इलाकों में. जदयू ने भारी वाहनों के दिन में शहर में प्रवेश और सड़कों पर उनकी बेतरतीब पार्किंग को भी रोकने के लिए उचित पहल की मांग की है. जदयू ने डीसी से मांग की है कि विजयादशमी तक विशेष रूप से ट्रैफिक चेकिंग को रोक दिया जाये.दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगायी जाये
प्रमुख बाजारों और पुलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायें और दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगायी जाये, ताकि लोग बिना किसी बाधा के शांति और उल्लास के साथ दुर्गा पूजा मना सकें. इस मौके पर जदयू के जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, अजय कुमार, विकास साहनी, आकाश शाह, नीरज सिंह, राजेश कुमार, प्रेम सक्सेना, अमृता मिश्रा, विनोद सिंह, भारत पांडे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

